राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आर्टिकल '370' का असर : पाकिस्तान जाने के लिए 42 यात्रियों ने बनवाए थार एक्सप्रेस के टिकिट, संचालन पर असमंजस की स्थिति - पाकिस्तान द्वारा रद्द करने की घोषणा

समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान द्वारा रद्द करने की घोषणा के बाद थार एक्सप्रेस के संचालन को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं. जिसकी स्थिति शुक्रवार को ही साफ हो पाएगी. वहीं, पाकिस्तान जाने के लिए 42 यात्रियों ने टिकिट बनवाए हैं.

thar express from jodhpur, rajasthan news, effect of article 370, 42 यात्रियों ने बनाए थार एक्सप्रेस के टिकिट

By

Published : Aug 8, 2019, 11:42 PM IST

जोधपुर. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान द्वारा रद्द करने की घोषणा के बाद से ही जोधपुर के उप नगरीय रेलवे स्टेशन भगत की कोठी से चलने वाली थार एक्सप्रेस के संचालन को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं हालांकि, इसको लेकर अभी रेलवे ने अपना रुख साफ नहीं किया है.

थार एक्सप्रेस के संचालन पर असमंजस की स्थिति

ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि भारत सरकार थार एक्सप्रेस चलाएगी, लेकिन पाकिस्तान उसे अपने क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति देता है या नहीं इसको लेकर शुक्रवार को ही स्थिति साफ होगी. यही कारण है कि रेलकर्मियों की मानें तो भगत की कोठी स्टेशन पर शुक्रवार को हाथों-हाथ मिलने वाले 'थार' के टिकट को लेकर अभी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं.

पढ़ें:जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में रिश्वत लेते LDC ट्रैप

यह बात अलग है कि पूर्व रिजर्वेशन के रूप में अब तक 42 यात्रियों ने पाकिस्तान जाने के लिए अपने टिकट बनवा रखे हैं. ऐसे में थार एक्सप्रेस के संचालन को लेकर शुक्रवार का दिन काफी अहम होगा. क्योंकि शुक्रवार रात 12:00 बजे बाद थार एक्सप्रेस मुनाबाव के लिए रवाना होगी. जिसमें यात्रा करने के लिए यात्रियों का शुक्रवार को सुबह से ही यहां जमावड़ा शुरू हो जाता है, क्योंकि ज्यादातर यात्री वे होते हैं जो तुरंत टिकट प्राप्त करते हैं और उसके बाद गहन जांच-पड़ताल के चरण से निकलना होता है.

शुक्रवार को जाती है और रविवार को आती है...
भारत से थार एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से शुक्रवार देर रात रवाना होकर सुबह मुनाबाव पहुंचती है. जहां इमीग्रेशन जांच के बाद यह ट्रेन पाकिस्तान स्थित खोखरापार स्टेशन के लिए रवाना होती है. यहां पहले से ही पाकिस्तान से चलने वाली एक ट्रेन खोखरापार तक भारत जाने वाले यात्रियों को लेकर आती है, जो यात्री थार एक्सप्रेस में बैठते हैं. जिन्हें ट्रेन लेकर रविवार को जोधपुर पहुंचती है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के मुताबिक 6 महीने भारत की ट्रेन पाकिस्तान में जाती है और 6 महीने पाकिस्तान की ट्रेन भारत में आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details