राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: लूणी में सुलभ शौचालय की हालत बद से बदतर, गंदगी और दुर्गंध से जीना मुश्किल - public toilets

जोधपुर के लूणी स्थित सांगरिया फांटा बस स्टैंड पर करीब 5 वर्ष पूर्व बने सुलभ शौचालय की स्थिति बद से बदतर हाे गई है. साथ ही गंदगी से निकलते दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

luni news,  etvbharat news,  rajasthan news,  jodhpur news,  पंचायत समिति लूणी,  सांगरिया फांटा बस स्टैंड,  लूणी में सुलभ शौचालय
सुलभ शौचालय का हाल बेहाल

By

Published : Jun 12, 2020, 7:12 PM IST

लूणी (जोधपुर).जिले के पंचायत समिति लूणी के सांगरिया फांटा बस स्टैंड पर व्यापारियों ने खुद की सुविधा के लिए लाखों रुपए खर्च कर के करीब 5 वर्ष पूर्व सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया गया था. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा शौचालय का लोकार्पण भी किया गया था, लेकिन वर्तमान में सुलभ शौचालय गंदगी से अटा पड़ा हुआ है. ऐसे में क्षेत्र के व्यापारी और बस स्टैंड पर आने वाले महिला-पुरुष यात्री चाह करके भी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.

सुलभ शौचालय की स्थिति खराब

बता दें कि 13 अक्टूबर 2014 को सुलभ शौचालय का लोकार्पण निवर्तमान सरपंच लक्ष्मण चौधरी और संस्थान के अध्यक्ष संतोष चारण ने किया था. वहीं सफाई को लेकर कोई व्यवस्था नहीं होने से वर्तमान में सुलभ शौचालय का हाल बेहाल है और चारों तरफ कचरा फैला हुआ है. वहीं बस स्टैंड पर आने वाले लोगों को सुविधा नहीं मिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंःशाहपुरा चेयरमैन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप, पार्षदों ने यूडीएच मंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

व्यापारी ने बताया कि लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी सुविधा नहीं मिल रही है, ऐसे में शौचालय के लिए लोगों को दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी पाबूराम ने बताया कि शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. साथ ही समय पर सफाई नहीं हो रही है. वहीं शौचालय में शराब की बोतलें भी पड़ी हुई नजर आती है. ऐसे में स्थानीय लोग बदबू से तो परेशान है ही, लेकिन अब बीमारियों का भी उन्हें डर सताने लगा है.

क्षेत्रवासियों ने कहना है कि समस्याओं को लेकर निगम और पंचायत को कई कई बार अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी लोगों को पूर्ण रूप से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही व्यापारी पवन ने बताया कि शौचालय से 30 फीट की दूरी पर दुकान चला रहे हैं और आए दिन गंदगी के कारण बदबू का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details