जोधपुर.वाणिज्य कर विभाग की टीम ने मंगलवार को जोधपुर के रेलवे स्टेशन स्थित पार्सल गोदाम पर जब्त करने की कार्रवाई की है. सूचना के बाद वाणिज्य कर विभाग एंटीविजन विंग की टीम ने गोदाम में दबिश देकर मौके से करीब 16 बोरे में भरे बर्तन, 42 कार्टून छत पंखे के साथ ही दो बोरे में भरे हुए इलेक्ट्रिकल वायर और स्विच को जब्त किए. इन सामानों के साथ बिल नहीं था. बिना बिल के सिर्फ एजेंट का नाम लिख टैक्स चोरी की नीयत से समान दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में भेजे गए. जिन्हें जब्त करके विभाग ने जांच शुरू कर दी है.
बता दें, कि टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली से आई मंडोर और मालानी एक्सप्रेस से आए सामान के साथ बिल नहीं है. जिसके बाद विभाग ने रेलवे पार्सल गोदाम पर छापा मारकर सामान जब्त किया. वहीं, सामानों पर लिखे नाम के आधार पर एजेंट सूरज और मांगीलाल को नोटिस देकर 3 दिन में उक्त सामान का बिल और टैक्स भुगतान की जानकारी मांगी है.