जोधपुर. जिले के देचू क्षेत्र में गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए. घायलों में दो जनों की स्थिति ज्यादा गंभीर है. उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है. हादसा दो कारों के आमने-सामने टकराने से (Collision between cars in Jodhpur) हुआ.
देचू पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के कनोडिया पुरोहितान के पास दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में एक कार पलट गई. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. तब तक 2 लोगों की मौत हो गई. कुछ घायलों को देचू के अस्पताल ले जाया गया जहां एक घायल ने दम तोड़ दिया. जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया. तीनों मृतक अहमदाबाद के रहने वाले थे. वे परिवार के साथ रामदेवरा दर्शन करने आए थे.