राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश के बाद राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके की ठंड, किसानों के चेहरे खिले - Monsoon rain

बारिश की वजह से राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. जोधपुर, अलवर के साथ ही जिले में भी सर्द हवा चल रही है. लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. वहीं, मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. माना जा रहा है कि इस बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को काफी लाभ होगा.

cold-started in rajasthan, cold-started after rain. कड़ाके की ठंड शुरू, राजस्थान में शीत लहर, मावठ की बारिश, राजस्थान का मौसम, Cold start, cold wave in Rajasthan, Monsoon rain
बारिश के बाद राजस्थान के कई जिलों में शुरू हुई कड़के की ठंड

By

Published : Nov 26, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 6:53 PM IST

जोधपुर. जिले में गुरुवार सुबह से ही शीतलहर का दौर जारी है. शहर में कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चल रहीं हैं. लोग घरों में दुबके नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो-तीन दिन में पारा और गिरेगा और जोधपुर शहर में सर्दी और बढ़ सकती है. विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री के आसपास रहेगा.

जोधपुर शहर का अधिकतम तापमान भी 3 डिग्री तक कम हो गया है. बुधवार शाम से ही शहर में तेज हवा चल रही है. पश्चिमी और उत्तरी भाग में पिछले 2 दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देना शुरू हो गया था. इसी पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से जोधपुर में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई जिसके चलते शहर में दिन में भी ठिठुरन रही.

भरतपुर: मावठ की बारिश के बाद बढ़ी ठंडक-

भरतपुर जिले मेंगुरुवार को सुबह से ही जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बरसात होती रही. जिले में सर्दी भी अब तेज हो गई है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बरसात की वजह से जिले की आद्रता 56 डिग्री दर्ज की गई और हवा की रफ्तार 18 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई.

सर्दी के सीजन में जिले में यह दूसरी मावठ की बारिश है. जिले भर में हुई रिमझिम बरसात से रबी की फसलों गेहूं और सरसों को काफी लाभ मिलेगा. बरसात की वजह से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं किसानों को सिंचाई की भी बचत होगी.

अलवर: बारिश के बाद मौसम में अचानक बदलाव

अलवर जिले में रात के समय हुई बारिश के बाद मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के बाद सर्दी बढ़ी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक सर्दी का प्रभाव रहेगा और कोहरा भी छाया रहेगा.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता अहमद पटेल की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं होने पर CM गहलोत का छलका दर्द

अलवर में लगातार 24 घंटे से बादल छाए हुए हैं. तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार रात को अचानक बादल गरजने लगे व आधी रात के बाद तेज बारिश हुई. 25 तारीख को देवउठनी ग्यारस के दिन जिले भर में 2000 से अधिक शादी समारोह थे. रात को बारिश होने के बाद कुछ जगहों पर कार्यक्रम प्रभावित हुए. बारिश के बाद अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है और सर्द हवाएं दिन भर लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:लोग वीडियो बनाते रहे...और विवाहिता ने केरोसीन डालकर खुद को लगा ली आग

अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया है. सुबह के समय शहर के बाहरी हिस्से में कोहरे की चादर नजर आई.

Last Updated : Nov 26, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details