राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में कड़ाके की ठंड से ग्रामीण परेशान, जनजीवन प्रभावित

भोपालगढ़ में तेज हुई शीतलहर के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के सभी गांवों में एक पखवाड़े से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. ठंडी बर्फीली हवाओं और शीतलहर के चलते आमजन के साथ-साथ पशु-पक्षियों का भी हाल बेहाल है.

भोपालगढ़ में कड़ाके की ठंड,Bhopalgarh cold news in hindi, भोपालगढ़ ठंड की न्यूज, भोपालगढ़ सर्दी
भोपालगढ़ में कड़ाके की ठंड

By

Published : Jan 1, 2020, 10:53 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के सभी गांवों में एक पखवाड़े से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. ठंडी बर्फीली हवाओं और शीतलहर के चलते आमजन और पशु पक्षियों की हालत भी अब खस्ता हो चली है. उपखंड क्षेत्र में रात के समय पारे में लगातार गिरावट का दौर जारी है.

भोपालगढ़ में कड़ाके की ठंड

भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में पारा 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. गाड़ियों के शीशों और छत पर बर्फ जमने लगी है. खेतों में और ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़-पौधों पर भी बर्फ जम रही है. लोग सुबह 9 बजे से पहले और शाम 5 बजे से पहले घरों में दुबकने को मजबूर हैं. गांव में सर्दी से बचाव के लिए अलाव ही ग्रामीणों के लिए सहारा बना हुआ है.

पढ़ें- जयपुर: शीतकालीन अवकाश पर सरकार के आदेशों को जिला कलेक्टरों ने बदला, आगामी आदेश तक बंद रहेंगे 1 से 8 तक के स्कूल

लगातार चल रही सर्द हवाओं ने आमजन को झकझोर कर रख दिया है. तेज होती सर्दी में अपने खेतों की सिंचाई करने वाले किसानों के लिए कड़ाके की ठंड बड़ी मुसीबत बन गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details