जोधपुर. रेलवे द्वारा दीपावली व छठ पूजा के लिए अतिरक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही (Temporary increase in coaches in trains) है.
यात्रीगण ध्यान दें: जोधपुर से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़ेंगे डिब्बे - रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी
दीपावली और छठ पूजा के लिए यात्री भार को देखते हुए जोधपुर से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का निर्णय किया गया (Coaches added in trains) है. ये बढ़ोतरी अस्थाई है.
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 26 से 31 अक्टूबर तक एवं दादर से 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी होगी. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 26 अक्टूबर एवं 2 नवंबर को तथा कोयम्बटूर से 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी होगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 22421/22422, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 27 अक्टूबर को एवं जोधपुर से 28 अक्टूबर को 1 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी होगी, जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं हो.