जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस बार जो हमने बजट पेश किया है उसका सभी जगह वेलकम हो रहा है. हमने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जो प्रमुख मुद्दे उठे थे, उनसे राहत देने के लिए बजट में प्रावधान किए हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन दिवसीय यात्रा पर जोधपुर दौरे पर आए थे.
इस दौरान सीएम गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि हमने इस बार जो बजट पेश किया है वह आने वाले चुनाव में कई राज्य सरकारों का घोषणा पत्र बनेगा. हमने जनता को राहत देने के लिए कई प्रावधान किए हैं. जो लोग खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हैं उनकी स्थिति खराब है. उनके लिए राशन के पैकेट भी देंगे. हर परिवार को दस लाख का दुर्घटना बीमा. उपचार की सीमा 25 लाख कर दी है. कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू की गई है.
पढ़ें.CM Jodhpur Visit: 18 से तीन दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे सीएम गहलोत, यह रहेगा शेड्यूल
मुख्यमंत्री के जोधपुर पहुंचने पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बजट के लिए उन्हें धन्यवाद देने पहुंचे और उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर महापौर कुंती देवड़ा विधायक मनीषा पवार पशुपालन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक हीराराम मेघवाल, विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई सहित अन्य भी मौजूद थे.