जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अपने जोधपुर दौरे पर कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत के बाद प्रतिक्रिया दी. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का जवाब कर्नाटक की जनता ने मतदान के जरिए दिया है.
जोधपुर दौरे पर आए गहलोत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित एक आम सभा में राहुल गांधी ने जो भाषण दिया था, उसी को आधार बनाकर गुजरात के सूरत में एक मामला दर्ज किया गया. फिर इस मामले को उसी परिवादी ने स्टे करवाया और कुछ दिन बाद मामला दर्ज करवाने वाले युवक ने मामले को हाइकोर्ट से रिओपन करवाया और महज एक महीने में अधिकतम सजा सुनाई गई. इस तरह के मामलों में अधिकतम सजा नहीं होती है, लेकिन राहुल गांधी को अधिकतम सजा दी गई और उसके बाद दो-तीन दिन में ही उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया. कर्नाटक की जनता ने इन चुनावों में इसका जवाब देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया और कांग्रेस भारी मतों से विजयी हुई है.
पढ़ेंःकर्नाटक चुनाव में जीती कांग्रेसः प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जश्न, पैदल चलकर मंदिर गए कांग्रेसी
भाजपा नहीं हुई चाल में कामयाबः गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने जिस तरह से अमीरी-गरीबी की खाई को पाटने, देश में फैले नफरत के माहौल को भाईचारे में बदलने, महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखने का प्रयास किया. वहीं उन्होंने जब संसद में अपनी बात उठानी चाहिए, तो संसद सत्र भी नहीं चलने दिया गया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी नेताओं ने एक टीम के रूप में काम किया और इसी कारण कांग्रेस को बेहतरीन सफलता मिली है.