जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राइट टू हेल्थ बिल (RTH) के विरोध में आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से काम पर लौटने की अपील की है. उनका कहना है कि डॉक्टर्स को कोई गलतफहमी हो गई है. उनको सरकार से बात कर गलतफहमियां दूर करनी चाहिए. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि सरकार के दरवाजे बातचीत के लिए खुले हुए हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी उनसे अपील है की वे बात करें और काम पर लौटें. मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोरोना के समय अच्छा काम हुआ, तो पूरे देश में तारीफ हुई. उसमें डॉक्टर्स का भी मान-सम्मान बढ़ा. ऐसे में प्रदेश सरकार ने जनता के हित में कानून बनाया है. जिस तरह से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नरेगा और खाद्य सुरक्षा का कानून बनाकर लोगों को राहत दी, उसी तरह से हमारा यह प्रयास है. इसमें सबको मिलकर सेवा करनी चाहिए. राइट टू हेल्थ बिल को डॉक्टर्स से बातचीत कर और उनकी मांगों को ध्यान में रखकर लाया गया था. अब पता नहीं उन्हें क्या गलतफहमी हो गई.