राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक भंवर बलाई के अंतिम संस्कार में शामिल हुए मुख्यमंत्री गहलोत - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान वे अपने पुराने साथी और पूर्व विधायक भंवर बलाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

सीएम गहलोत पूर्व विधायक भंवर बलाई के अंतिम संस्कार में हुए शामिल

By

Published : May 18, 2019, 8:11 PM IST

जोधपुर.सीएम गहलोत अपने गृह जनपद के दौरे पर हैं. इस दौरान शनिवार वे पूर्व विधायक भंवर बलाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. जिसके बाद उन्होंने बलाई के परिजनों से मुलाकात की. वहीं मुख्यमंत्री राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य कार्यवाहक न्यायाधीश मगराज कला के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल हुए.

सीएम गहलोत पूर्व विधायक भंवर बलाई के अंतिम संस्कार में हुए शामिल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को अपनी सभी तरह की व्यस्तताओं को दूर कर जोधपुर पहुंचे. अपने पुराने साथी और पूर्व विधायक भंवर बलाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक को उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी. उनके परिजनों को ढांढस बंधाया उनके साथ पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ जोधपुर के महापौर घनश्याम ओझा पूर्व यूआईटी के अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य नेता मौजूद थे इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पाल गांव गए जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर जाकर मुलाकात की.

साथ ही सीएम गहलोत राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य कार्यवाहक न्यायाधीश मगराज कला के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रसाला रोड पर गत दिनों एक मकान के गिर जाने के हादसे में हुई 3 मौतों के परिवार से जाकर भी मुलाकात की है. उनसे अपनी संवेदनाएं प्रकट की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम को वापस जयपुर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details