जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन दिवसीय दौरे पर जोधपुर आ रहे हैं, जिसका आधिकारिक कार्यक्रम भी जारी हो गया है. सीएम का यह दौरा 18 से 20 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान बजट के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने को आगामी 19 फरवरी को कांग्रेस संगठन की ओर से उमेद स्टेडियम में बड़ी रैली का आयोजन होगा. जिसमें सीएम लिफ्ट कैनाल योजना के तीसरे चरण की गत बजट घोषणा का शिलान्यास करेंगे. जिसका काम पिछले तीन माह से चल रहा है. आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक सीएम 18 फरवरी की शाम को जोधपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वो अशोक उद्यान में लोकानुरंजन मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 20 फरवरी को वे व्यास मेडिसिटी का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम सर्किट हाउस में 19 व 20 फरवरी को जनसुनवाई भी कर सकते हैं.
हर कार्यकर्ता को मिला जिम्मा :सभा में बड़ी भीड़ जुटाने के लिए पूरी कांग्रेस को टास्क दिया गया है. जोधपुर शहर व ग्रामीण दोनों जगहों से विधायकों को भीड़ जुटाने के लिए कहा गया है. मौजूदा सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ ही पदाधिकारियों को भी सभा में भीड़ जुटाने को कहा गया है. ताकि सीएम की सभा ऐतिहासिक बन सके. जोधपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री के लोक कल्याण वाले इस बजट के प्रति लोगों में काफी उत्साह है. ऐसे में कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इस बारे में बता रहे हैं. साथ ही सभी को सभा में आने का न्योता भी दिया जा रहा है.