जोधपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले मामले में एक बार फिर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर बड़ा हमला बोला है. मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में शेखावत सब कुछ थे. उनकी ही चलती है. लाखों लोग आरोप लगा रहे हैे कि शेखावत के नाम पर लोगों से पैसे एकत्र किया गए. उनके और उनके परिवार के लोगों के नाम से रुपए के लेन देन हुए है, लेकिन उन्होंने मेरे खिलाफ केस कर दिया.
मैं चाहता हूं कि पीड़ितों को न्याय मिले. उनके रुपए उनको वापस हों. इसके लिए मुझे अगर जेल जाना पड़ा तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं. यदि लाखों लोगों की राहत के लिए मुझे सजा भगतनी होगी तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं. बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत आज यानी मंगलवार को जोधपुर में आयोजित इंटरनेशनल एक्सपो में निर्यातकों के सम्मान समारोह में शामिल होने आए थे. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें कई ज्ञापन भी सौंपे.
फिर बोले मुल्जिम हैं इसलिए आगे नहीं आ रहे