राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संजीवनी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जेल जाने को तैयार हूं : गहलोत

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाला में वो जेल जाने के लिए भी तैयार बैठे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि शेखावत व उनके परिजनों के नाम पर पैसे की लेन देन हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 1:45 PM IST

जोधपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले मामले में एक बार फिर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर बड़ा हमला बोला है. मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में शेखावत सब कुछ थे. उनकी ही चलती है. लाखों लोग आरोप लगा रहे हैे कि शेखावत के नाम पर लोगों से पैसे एकत्र किया गए. उनके और उनके परिवार के लोगों के नाम से रुपए के लेन देन हुए है, लेकिन उन्होंने मेरे खिलाफ केस कर दिया.

मैं चाहता हूं कि पीड़ितों को न्याय मिले. उनके रुपए उनको वापस हों. इसके लिए मुझे अगर जेल जाना पड़ा तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं. यदि लाखों लोगों की राहत के लिए मुझे सजा भगतनी होगी तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं. बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत आज यानी मंगलवार को जोधपुर में आयोजित इंटरनेशनल एक्सपो में निर्यातकों के सम्मान समारोह में शामिल होने आए थे. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें कई ज्ञापन भी सौंपे.

फिर बोले मुल्जिम हैं इसलिए आगे नहीं आ रहे

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा की कायदे से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को खुद ही आगे आकर उन गरीबों की मदद करनी चाहिए. उन्हें कहना चाहिए कि सभी के रुपए लौटाए जाएंगे. सरकार भी इमदाद देगी, लेकिन आगे नहीं आ रहे हैं क्योंकि वे खुद ही मुल्जिम हैं. उनको बात करनी चाहिए. साथ ही राज्य सरकार को भी ऑफर देना चाहिए कि मैं (शेखावत) पैसे दिला दूंगा. उन्होंने कहा कि सांसद को समझना होगा जनता ने दो बार जिताया है. उन्हे लोगों की परेशानी भी देखनी होगी. हमारी आंखों में तो उन लोगों की बाते सुनकर ही आंसू आ गए थे. बता दें कि पीड़ित परिवारों के जीवन भर की पूंजी खत्म हो गई है.

पढ़ें चुनावी साल में सियासी लाभ के लिए सीएम गहलोत ने की नए जिलों की घोषणा, जनता से ज्यादा कुर्सी की चिंता: गजेंद्र सिंह शेखावत

ABOUT THE AUTHOR

...view details