जोधपुर.प्रदेश में ओबीसी आरक्षण की विसंगति (Rajasthan OBC Reservation) को लेकर विधायक अब अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर खामोशी साधे हुए हैं. शुक्रवार को जोधपुर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने सूबे की सियासी मुद्दों पर खुलकर अपनी बातें रखी, लेकिन जब उनसे ओबीसी आरक्षण की विसंगति और इसको लेकर जारी युवाओं के आंदोलन के बाबत सवाल किया गया तो वो सवाल को टालते (CM Gehlot silent on OBC reservation) नजर आए. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे पर पहले ही बोल चुके हैं.
इससे पहले सीएम ने करीब पांच मिनट तक मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने जोधपुर में कराए अपने कार्यों को गिनवाया. साथ ही सीएम ने केंद्रीय मंत्री शेखावत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फिनटेक यूनिवर्सिटी के निर्माण में केंद्रीय मंत्री ने कोई सहयोग नहीं किया. वहीं, ओबीसी आरक्षण की विसंगति के निस्तारण के मुद्दे पर उन्होंने एक शब्द नहीं बोला. जबकि प्रदेश के ओबीसी वर्ग के युवा पूर्व की बीजेपी सरकार के इस आरक्षण में की गई विसंगतियों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.