राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM Gehlot Jodhpur Tour: जोधपुर में बोले गहलोत- खेल हमारी प्राथमिकता में है

सीएम अशोक गहलोत रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर (CM Ashok Gehlot Jodhpur Tour) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल हमारी प्राथमिकता में है. वहीं, आज सीएम गहलोत बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का लोकर्पण करेंगे.

CM Gehlot Jodhpur Tour
CM Gehlot Jodhpur Tour

By

Published : Sep 18, 2022, 11:35 AM IST

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर (CM Ashok Gehlot Jodhpur Tour) पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और ज्ञापन सौंपे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे अरसे से बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का निर्माण जिस रूप में हुआ था उसका उपयोग नहीं हो पा रहा था. जोधपुर वासियों की आशाएं अपेक्षाएं बहुत थी, लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया. अब जेडीए ने यहां काम किया है.

गहलोत ने कहा कि आरसीए के साथ एग्रीमेंट होगा तो बीसीसीआई भी सहयोग करेगी. राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मैच होना संभव होगा. इससे मारवाड़ और जोधपुर संभाग के लोगों को मैच देखने को मिलेंगे. सीएम ने कहा कि खेल हमारी प्राथमिकता में है. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल बहुत कामयाब रहा है. पूरे हिंदुस्तान में उसकी तारीफ हो रही है कि 30 लाख लोग मैदान में उतरे. इसमें दस लाख महिलाएं भी शामिल हैं. अब हम जल्द ही राजीव गांधी से शहरी ओलंपिक शुरू करने जा रहे हैं. इससे एक और माहौल बनेगा.

पढ़ें- रिनोवेट बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का कल मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण

सीएम गहलोत ने कहा कि खेलों को लेकर हम चाहते हैं कि राजस्थान देश में आगे बढ़े. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हमारे खिलाड़ी जाएं और पहचान बनाए. इसलिए हम खेलों को बहुत महत्व दे रहे हैं. यह हमारी प्राथमिकता भी है. मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष कृष्णा पूनिया भी जोधपुर पहुंची हैं. जबकि आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत उनके स्वागत के लिए पहले एयरपोर्ट पहुंचे थे.

बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज पूरे दिन जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जोधपुर शहर को क्रिकेट मैचों की सौगात देने के लिए नवीनीकृत बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का लोकार्पण भी करेंगे. इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे.

आयुर्वेद डॉक्टर्स ने किया धन्यवाद ज्ञापित- जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर धन्यवाद ज्ञापित किया. गत दौरे में आयुर्वेद डॉक्टर्स ने अपना स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग रखी थी, जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत जनसुनवाई में ही स्वीकृत किया और उसके आदेश जारी किए थे. इससे पहले उदयपुर आयुर्वेद कॉलेज और जोधपुर आयुर्वेद कॉलेज के डॉक्टर को अलग-अलग स्टाइपेंड मिल रहा था. इसको लेकर लंबे समय से डॉक्टर परेशान थे. डॉक्टर्स ने सीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details