जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के उदयपुर में दिए उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें पीएम ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. पीएम मोदी के उस बयान पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि अगर हमारी सरकार आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखती है तो केंद्र को प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए. साथ ही सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि सर्वे और सट्टा बाजार पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सर्वे वाले मेरे पास भी आए थे और हमसे पैकेज मांग रहे थे. दरअसल, रविवार को जोधपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने उक्त बातें कहीं.
प्रदेश सरकार को बर्खास्त करे केंद्र :गहलोत ने कहा कि उदयपुर में पीएम ने कन्हैयालाल प्रकरण को लेकर कहा था कि हमारी सरकार आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखती है. अगर हमारी सरकार की आंतकियों के प्रति अंश मात्र भी सहानुभूति है तो केंद्र सरकार के पास अधिकार है कि वो राज्य सरकार को बर्खास्त कर सकती है, लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया. अगर ऐसा है तो हमारा सरकार में रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम का इससे हलका बयान किसी सरकार को लेकर नहीं हो सकता है. वो लोगों को भड़का रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -सीएम गहलोत ने योजनाओं का किया बखान, कहा- हमारे काम की चर्चा पूरे देश में है
भाजपा के पास ध्रुवीकरण ही एक मात्र चारा :साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव हार चुकी है. पहले मेरे नाम को लेकर भाषण देते थे और मोदी वर्सेज गहलोत के बीच चुनाव की चर्चा होती थी, लेकिन अब नहीं बोलते हैं, क्योंकि वो डर गए हैं. पीएम और अमित शाह के पास सिर्फ अब धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण ही एक मात्र चारा शेष बचा है, जो यहां चलने वाला नहीं है.