बजट घोषणाओं से खुश महिलाएं जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट में आज सबसे बड़ी घोषणा प्रदेश के 76 लाख परिवार के लिए की है. इसमें खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को 500 में सिलेंडर दिए जाएंगे. इस घोषणा का महिलाओं ने स्वागत किया है. घर का बजट चलाने वाली महिला के लिए बिजली के बिल में 100 यूनिट मुफ्त और इससे ज्यादा यूनिट पर छूट का प्रावधान काफी फायदेमंद साबित होगा.
जोधपुर में महिलाओं ने दिव्यांग महिला के विवाह पर 5 लाख के अनुदान की घोषणा पर खुशी जताई है. महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने रोडवेज किराए में छूट को 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है. इससे हमें बहुत फायदा मिला है. गृहणियों को ध्यान में रखकर रसोई में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर के दाम को कम किया गया है, इससे बहुत राहत मिलेगी.
पढ़ें. Rajasthan Budget 2023 For Women: 47 फीसदी वोटर्स के लिए सीएम का ऐलान, बसों के किराए में 50 फीसदी की छूट
बजट में महिलाओं के लिए की गई प्रमुख घोषणाएं :
1.महिला उद्यमियों को 5 हजार रुपए का मासिक अनुदान.
2.महिला ग्राम सहकारी सेवा समिति के लिए अब सरकार देगी 3 लाख का अंशदान.
3. रोडवेज के किराए में छूट 30 से बढाकर 50 फीसदी की गई.
4. एनएफएसए परिवार को 500 रुपए में सिलेंडर.
5. दिव्यांग महिला से विवाह पर 5 लाख का अनुदान.
6. 8 हजार आंगवाड़ी केंद्र खुलने से 16 हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा.
7. दो हजार मिनी आंगवाड़ी केंद्र खुलने से महिलाओं को रोजगार मिलेगा.
8. कामगार महिलाओं के लिए संभाग मुख्यालय पर 100 की क्षमता के आवासीय परिसर व जिला मुख्यालय पर 50 की क्षमता के आवासीय हॉस्टल खुलेंगे.
9. काली बाई भील योजना के तहत 30 हजार स्कूली छात्राओं को मिलेगी इलेक्ट्रिक स्कूटी.
10.महिलाओं की सुरक्षा के लिए इंदिरा शक्ति कोष बनेगा.