राजस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही होली...सीएम गहलोत ने लोगों को दी शुभकामनाएं - होली
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश सहित देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.
सीएम अशोक गहलोत
जयपुर. प्रदेश सहित देशभर में होली की धूम है. पर्व का लोग बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मना रहे है. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि इस होली पर देश की राजनीति में बदलाव आए.
अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. ये होली सभी के लिए शुभ हो, आने वाला वक्त समृद्धिशाली बने, सुखमयी बने. होली के मुबारक मौके पर मैं कहना चाहूंगा कि देश में राजनीति में बदलाव आए और प्रेम से, भाईचारे से राजनीति हो.
प्रेम और भाईचारे के इस पर्व को प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बुधवार को होलिका दहन कर आज गुरूवार को धुलंडी के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहे है. इस मौके पर डीजे की धुन के साथ होली के रंग घर के आंगन से लेकर मुख्य बाजारों तक बड़ी आसानी से देखे जा सकते हैं.
Last Updated : Mar 21, 2019, 8:57 AM IST