जोधपुर. शहर के देवनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक 15 साल की बालिका ने आत्महत्या कर ली. बालिका के सुसाइड करने की जानकारी पर देवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस ने परिजनों से समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा. बालिका के इस आत्मघाती कदम से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं आसपास के लोग भी घटना से स्तब्ध हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आवासीय इमारत अरिहंत अयाति अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर पर रहने वाले जयंतीलाल भट्ट की 15 साल की पुत्री भाविका कक्षा नौ की छात्रा थी. आज दोपहर तीन बजे वह स्कूल से आई थी. घर पर उसके पिता नहीं थे. मां और दादी से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद गुस्से में आकर भाविका ने आत्महत्या कर ली. जानकारी पर पहुंचे देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि शव को मोर्चरी भेजने की तैयारी की गई लेकिन मां ओर दादी इसके लिए तैयार नहीं थीं. बालोतरा से उसके पिता के आने के बाद शव को मोर्चरी भेजा गया.