जोधपुर. शहर के माता का थान थाना क्षेत्र में बुधवार को बजरी खनन से (Two gravel mining gang fighting) जुड़े दो गुटों में भिड़त हो गई. इस दौराफ फायरिंग भी हुई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आरोपी वहां से भाग निकले. बताया गया कि यहां एक गुट वैध तौर पर खनन का काम करता है तो वहीं, दूसरा गुट बजरी माफिया बताया जा रहा है. इस बीच बुधवार को दोनों गुट आमने-सामने आ गए और एक ओर से फायरिंग कर दी गई. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जिसका फायदा उठा आरोपी वहां से भाग निकले.
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मौके से एक लोडेड (Clash between two groups in Jodhpur) अवैध पिस्टल के साथ ही एक स्कॉर्पियो बरामद हुआ है. इधर पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इसके अलावा क्षेत्र के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. घटना के विरोध में क्षेत्रवासियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं.