राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: सिटी बस रूट का संचालन, बस संचालकों के चेहरे पर दिखी खुशी - luni news

जोधपुर में करीब 4 महीने बाद नगर परिवहन की बसों को चलाने का आदेश सरकार ने जारी किया. लेकिन पहले जहां 40 से 50 यात्री बस में बैठा करते थे, वहीं अब मात्र 15 से 20 यात्री ही बैठते हैं. वहीं बस ड्राइवरों का कहना है कि सरकार के आदेश से वह खुश है.

सिटी बस रूट का संचालन, Operation of city bus route
सिटी बस रूट का हुआ संचालन

By

Published : Jul 23, 2020, 5:09 PM IST

लूणी (जोधपुर). जहां पूरे प्रदेश में कोरोना का कहर दिनों दिन बढ़ रहा है वहीं, जोधपुर शहर में भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने अनलॉक-2 के दौरान करीब 4 माह से अधिक बीत जाने के बाद बंद पड़ी नगर परिवहन की विभिन्न रूट की बसों को चलाने का आदेश बुधवार को जारी किया था.

सिटी बस रूट का हुआ संचालन

बता दें कि गुरुवार को बोरानाडा से शिकारगढ़ जाने वाली 23 नंबर रूट की सिटी बसों में पहले दिन यात्रा करने वाले काफी कम लोग नजर आए. वहीं, दूसरी तरफ 25 सेक्टर से मंडोर जाने वाली सिटी बसों में इक्के-दुक्के यात्री नजर आए. साथ ही उन्होंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड से मंडोर तक 400 तक का डीजल लग जाता है. लेकिन सिटी बस में एक दो यात्री सफर कर रहे हैं, ऐसे में काफी परेशानी होती है.

पढ़ेंःएक शाही मर्डर, जिसकी वजह से छोड़नी पड़ी थी मुख्यमंत्री को गद्दी

उन्होंने बताया कि करीब 4 माह से अधिक बीत जाने के बाद आज से सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिटी बसों का संचालन शुरू किया गया है. जिसमें पहले सिटी बस को पूरी तरह सैनिटाइज करके ही यात्रियों को बैठाया जा रहा है. साथ ही यात्रियों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी करवाई जा रही है.

वहीं, पहले सिटी बसों में 40 से 50 सवारी को बैठाया जाता था. अब मात्र 15 से 20 सवारियों को बैठाया जा रहा है. बस ड्राइवरों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सिटी बस बंद होने से हमारा कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया था. जिसके चलते हमे परिवार चलाने में भी बहुत दिक्कत हो रही थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो आदेश निकाला है इस आदेश से हम बहुत खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details