जोधपुर. एयरपोर्ट से सीआईएसएफ की टीम ने फर्जी पहचान पत्र के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जांच के बाद पुलिस ने उसे पुलिस को सौंप दिया है. मामले में पुलिस युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जोधपुर एयरपोर्ट पर CISF ने फर्जी पहचान पत्र के साथ युवक को दबोचा - फर्जी पहचान पत्र
जोधपुर एयरपोर्ट से फर्जी प्रमाण पत्र के साथ यात्रा करने जा रहे एक युवक को सीआईएसएफ की टीम ने दबोच लिया है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया.
एयरपोर्ट पर आज सीआईएसएफ की टीम द्वारा फर्जी आईडी प्रूफ से जोधपुर से बैंगलूरु की यात्रा करने का प्रयास करते हुए एक युवक को पकड़ लिया. एयरपोर्ट पर टिकट चेकिंग करते समय सीआईएसएफ की टीम द्वारा जब टिकट ओर आईडी प्रूफ चेक किये गए तो दोनों में जन्मतिथि का मिलान नहीं हुआ. जिस पर सीआईएसएफ की टीम द्वारा युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे उसके मिलने वाले युवक द्वारा नोकरी के लिए बैंगलूर ले जाया जा रहा था और टिकट भी उसी ने बनवाया है.
आरोपी का नाम भग्गाराम है.वह जालोर का रहने वाला है. सीआईएसएफ की रिपोर्ट पर पुलिस ने भग्गाराम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है.