जोधपुर.भगवान यीशु मसीह के जन्म दिवस के उपलक्ष में सोमवार को मसीही समाज के लोगों ने धूमधाम से क्रिसमस मनाया. यह सिलसिला मंगलवार रात ही शुरू हो गया. मंगलवार रात को शहर के सभी प्रमुख चर्च रोशनी में जगमगा रहे थे. साथ ही मसीही समाज के लोग बड़ी संख्या में रात को ही चर्च पहुंच गए.
बुधवार सुबह चर्चों में मसीही समाज के लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे और वहां प्रभु यीशु के दर्शन कर मसीही समाज के संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही मसीही समाज के घरों में कैरोल्स गायन की धूम रही. इसके साथ ही आकर्षक क्रिसमस ट्री भी सजाए गए. शहर के समरवेल मेमारियल चर्च, सेन्ट्रल मेथोडिस्ट चर्च से जुलूस भी निकाले गए. मसीही समाज के लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर और चर्च में क्रिसमस की शुभकामनाएं दी इस मौके पर मसीही समाज के संतों ने शांति और सद्भाव के लिए विशेष प्रार्थनाएं कि.