जोधपुर.जोधपुर में महिला के साथ मोबाइल छिनतई का मामला सामने आया है. जहां बदमाश महिला की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर उसका मोबाइल छीन फरार हो गए. बाइक सवार झपटमार ने पूरी वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला मेडिकल की दुकान से दवाई लेकर घर लौट रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश महिला के पास आए और महिला की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया. बदमाशों ने उसके साथ से मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए. वहीं, आंखों में जलन होने की वजह से महिला चिल्लाने लगी. आसपास के लोगों ने महिला की मदद की. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जोधपुर : आंखों में मिर्च पाउडर डाल मोबाइल छीन ले गए बदमाश, घटना CCTV कैमरे में कैद - crime in jodhpur
जोधपुर में महिला के साथ लूट की वारदात सामने आई है. बदमाश महिला की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर उसका मोबाइल छीन फरार हो गए. बाइक सवार बदमाशों ने पूरी वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया. महिला ने इस संबंध में जोधपुर के देव नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है
यह भी पढ़ें:केकड़ी में घास भैरू की सवारी निकालने पर आमदा लोगों पर पुलिस ने भांजी लाठियां
महिला ने इस संबंध में जोधपुर के देव नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले, साथ ही लोगों से पूछताछ कर अज्ञात बदमाश की तलाश कर रही है. देव नगर थाना अधिकारी के अनुसार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड रहने वाली मंजू गोयल रविवार शाम को घर से कुछ दूरी पर स्थित एक मेडिकल की दुकान से दवाई लेकर लौट रही थी, तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने महिला की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर ले गए. महिला की आंखों में मिर्ची पाउडर डालने के बाद महिला को कुछ दिखाई नहीं दिया और वह चिल्लाने लगी. इसी बीच अज्ञात लुटेरे मौके से भाग छूटे. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लूट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.