राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः खेल कूद प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं से बाल सरंक्षण आयोग ने जताया असंतोष...सरकार को भेजेगी रिपोर्ट - jodhpur news

64 वीं राज्यस्तरीय सॉफ्ट बाल प्रतियोगिता में भाग लेने आई प्रदेश की गर्ल्स प्लेयर्स के लिए आयोजकों ने ठहरने के लिये कोई इंतजाम नहीं किया. जिसके चलते सभी प्लेयर्स को गौशाला मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में ही पूरी रात गुजारनी पड़ी.

बाल सरंक्षण आयोग, child protection commission

By

Published : Sep 14, 2019, 8:10 PM IST

जोधपुर.64 वी राज्यस्तरीय सॉफ्ट बाल प्रतियोगिता में भाग लेने आई प्रदेश की गर्ल्स प्लेयर्स के लिए आयोजकों ने ठहरने के लिये कोई इंतजाम नहीं किया. जिसके चलते सभी प्लेयर्स को गौशाला मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में ही पूरी रात गुजारनी पड़ी.

बाल सरंक्षण आयोग ने जताया असंतोष

जिसे लेकर राज्य बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल गौशाला मैदान पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं उन्होंने उन खिलाड़ियों से भी मुलाकात की जिन्हें रात को ग्राउंड में सोना पड़ा था. बेनीवाल ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने व्यवस्थाओं से संतोष जताया लेकिन वे खुद संतुष्ट नहीं है. बेनीवाल ने कहा कि यहां अधिकारियों में आपसी ताल मेल का अभाव है जिसके चलते अव्यस्था हुई और अब एक दूसरे पर इसका जिम्मा डाल रहे है.

बेनीवाल ने कहा मैं लगातार यहां के संपर्क में हूं और कलेक्टर को स्थिति बताई है. साथ ही उन्हें लेकर भी आऊंगी जिससे कि बच्चियों को कोई परेशानी नहीं हो. संगीता बेनिवाल ने बताया कि वो इस घटनाक्रम की रिपोर्ट सरकार को भेजेंगी. वहीं उनके साथ प्रमुख जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद सांखला भी थे.

पढे़ं: समग्र शिक्षा हासिल करने के लिए गांधीवादी रास्ता एक बेहतर विकल्प

गौरतलब है कि 64 वी राज्यस्तरीय सॉफ्ट बाल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची कुछ छात्रा खिलाड़ियों को शुक्रवार रात को ठहरने के लिए जगह तक नही मिली. जिसके चलते उन्हें पूरी रात बास्केटबॉल ग्राउंड में गुजारनी पड़ी थी. गौशाला मैदान में अंडर-14 अंडर-17 अंडर-19 तीनों वर्ग की सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता हो रही है. इसके चलते अधिकारियों का आयोजकों में समन्वय नहीं होने से यह परेशानी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details