राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में छात्रों के आत्महत्या का मामला, सीएम अशोक गहलोत बोले- 15 दिन में कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इस पर नीतिगत फैसला करेंगे - Gehlot spoke about decision on Kota suicide

कोटा में कोचिंग छात्रों के सुसाइड के मामलों को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कमेटी बनाई गई है. कमेटी की रिपोर्ट आने पर नीतिगत फैसला किए जाएंगे.

Gehlot spoke about decision on Kota suicide
Gehlot spoke about decision on Kota suicide

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 11:12 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 11:23 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जोधपुर. कोटा में लगातार हो रहे सुसाइड के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं. एक कमेटी बनाई है, जो 15 दिनों में रिपोर्ट देगी. उसके बाद हम इस पर नीतिगत फैसला करेंगे. सोमवार को जोधपुर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि यह बहुत ही दुखद विषय है कि कोचिंग में आने वाले छात्र आत्महत्या कर रहे हैं. दो बच्चों के आत्महत्या करने की जानकारी मिली है.

यह केवल कोटा में ही नहीं हो रहा है. कई शहर जहां कोचिंग होती है, जैसे हैदराबाद वगैरह में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं. हम इस प्रकरण को लेकर बहुत गंभीर हैं. प्रयास किए जा रहे हैं कि बच्चे ऐसे कदम न उठाएं. बता दें कि कोटा में लगातार कोचिंग करने आने वाले छात्रों की ओर से आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में हुई आत्महत्या के बाद कोटा कलेक्टर ने कोचिंग संस्थानों में होने वाले मासिक टेस्ट पर भी रोक लगा दी है. अब सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है.

इसे भी पढ़ें -Suicide cases in Kota : स्टूडेंट्स का रोज होगा ऑनलाइन सर्वे, बुधवार को हाफ-डे पढ़ाई...कोर्स भी किया जाएगा कम

माना जा रहा है कि सरकार कोचिंग संस्थानों के साथ बैठकर एक नीति बनाना चाहती है, जिससे ऐसी व्यवस्था लागू हो कि छात्र डिप्रेशन में न जाएं और वे स्वस्थ रूप से पढ़ाई करें. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में एक कमेटी बनाई है, जो कोचिंग संस्थानों की पढ़ाई की व्यवस्था और छात्रों के मानसिक स्तर को लेकर अपनी पूरी रिपोर्ट बनाकर सरकार को देगी. इसके बाद सरकार नीतिगत निर्णय ली लेगी.

Last Updated : Aug 28, 2023, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details