जोधपुर. कोटा में लगातार हो रहे सुसाइड के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं. एक कमेटी बनाई है, जो 15 दिनों में रिपोर्ट देगी. उसके बाद हम इस पर नीतिगत फैसला करेंगे. सोमवार को जोधपुर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि यह बहुत ही दुखद विषय है कि कोचिंग में आने वाले छात्र आत्महत्या कर रहे हैं. दो बच्चों के आत्महत्या करने की जानकारी मिली है.
यह केवल कोटा में ही नहीं हो रहा है. कई शहर जहां कोचिंग होती है, जैसे हैदराबाद वगैरह में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं. हम इस प्रकरण को लेकर बहुत गंभीर हैं. प्रयास किए जा रहे हैं कि बच्चे ऐसे कदम न उठाएं. बता दें कि कोटा में लगातार कोचिंग करने आने वाले छात्रों की ओर से आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में हुई आत्महत्या के बाद कोटा कलेक्टर ने कोचिंग संस्थानों में होने वाले मासिक टेस्ट पर भी रोक लगा दी है. अब सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है.