जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जोधपुर जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने एक बाद एक तीन विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं की. सीएम ने सभाओं में अपने 40 साल के संबंधों का जिक्र किया और कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ ही खुद के लिए भी जनता से आशीर्वाद मांगा.
सभाओं के दौरान सीएम गहलोत ने अपने कार्यकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा- ''हिन्दुस्तान में कहीं भी 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा नहीं है. केवल पांच लाख का बीमा है, वो भी सीमित समय के लिए. वहीं, हम एक करोड़ से अधिक परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे.'' इसके अलावा सीएम ने अपनी प्रस्तावित सातों गारंटियों का जिक्र किया. लोहावट में उन्होंने कहा- ''सब एक होकर काम करो. फूट की बात आई थी, उससे आगे बढ़कर सबको संयुक्त रूप से काम करने की जरूरत है.'' इस दौरान सीएम ने 40 साल पहले परसराम मदरेणा, रामसिंह विश्नोई, खेतसिंह राठौड़, नरपतराम बरवड़ के साथ उनके गांवों के दौरे के बारे में भी बताया.
केरला में सरकार रिपीट हुई तो यहां क्यों नहीं :सीएम ने कहा- "केरल गया तो पता चला कि वहां कोरोना के प्रबंधन से सरकार बदलने का क्रम टूट गया. वहां सरकार रिपीट हुई तो हमने तो कोरोना उपचार प्रबंधन के साथ-साथ कई अच्छे काम किए हैं. ऐसे में यहां सरकार वापस क्यों रिपीट नहीं हो सकती.'' उन्होंने कहा- ''इसके लिए जरूरी है कि एमएलए जीत कर आएं. हमने फलोदी को जिला बनाया और लोहावट उसका हिस्सा है. हमने विजन 2030 रखा है. उसी विजन से फलोदी का विकास करेंगे." फलोदी में प्रत्याशी प्रकाश छंगाणी के लिए आयोजित सभा में गहलोत ने कहा- ''यह जीतेंगे तो ही हमारी सरकार बनेंगी और तभी हम विकास कर सकेंगे.''