जोधपुर.वरिष्ठ भाजपा नेता और छत्तीसगढ प्रभारी ओम माथुर का कहना है कि आगामी चुनाव को ध्यान रखकर पार्टी बीते दो साल से काम कर रही है. प्रदेश में चारों दिशाओं से परिवर्तन संकल्प यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है. इसका रेस्पांस पब्लिक में जबरदस्त है. निश्चित तौर पर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 25 सितंबर से पूर्वी राजस्थान की यात्रा पर माथुर ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार हैं वो भी अपना काम कर रहे हैं. माथुर दो दिन तक प्रदेश की अलग अलग परिवर्तन यात्राओं में भाग लेंगे. जोधपुर एअरपोर्ट पर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
महिला आरक्षण पर बात करते हुए ओम माथुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को उनका सही सम्मान दिया है. यह काम मोदी सरकार ही कर सकती है.आज पूरे देश की महिलाएं मोदीजी का धन्यवाद ज्ञापित कर रही हैं. गत नौसाल में मोदी सरकार ने देश की राजनीति को नई दिशा दी है. हिंदुस्तान में आमुलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है. व्यक्तिवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति में भारी बदलाव आया है. अब विकास की बात हो रही है. इन दिनों देश के सम्मान की बात हो रही है और यह भाजपा की ही देन है.