जोधपुर.इंदौर निवासी एक युवक ने जोधपुर के खांडा फलसा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में महिलाओं के अलग-अलग समूह बनाए और उन्हें लघु उद्योग लगाने और दूसरे काम के लिए लोन दिलाने का झांसा दिया. उसने महिलाओं सहित अन्य युवकों से फाइल चार्ज के नाम पर पैसे ले लिए. आरोपी ने करीब 105 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया. इसके बाद 65 महिलाओं से फाइल चार्ज और दूसरा बहाना बनाकर 2 लाख 60 हजार रुपए ऐंठ लिए और फरार हो गया.
क्षेत्रवासियों ने कुछ दिनों तक युवक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद आया. जिसके बाद धोखाधड़ी का ऐहसाल होने पर क्षेत्रवासियों ने खांडा फलसा पुलिस थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.