राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: लोन दिलाने का झांसा देकर महिलाओं से ठगी, आरोपी फरार - खांडा फलसा थाना पुलिस

जोधपुर शहर के खांडा फलसा पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक ने महिलाओं को लघु उद्योग लगाने और दूसरे कामों के लिए लोन दिलाने का झांसा दिया. इंदौर निवासी युवक ने 65 महिलाओं से करीब 2 लाख 60 हजार रुपए लिए और फरार हो गया.

जोधपुर की खबर, Khanda Falsa Police Station
महिलाओं से 2 लाख 60 हजार की ठगी

By

Published : Dec 14, 2019, 5:25 PM IST

जोधपुर.इंदौर निवासी एक युवक ने जोधपुर के खांडा फलसा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में महिलाओं के अलग-अलग समूह बनाए और उन्हें लघु उद्योग लगाने और दूसरे काम के लिए लोन दिलाने का झांसा दिया. उसने महिलाओं सहित अन्य युवकों से फाइल चार्ज के नाम पर पैसे ले लिए. आरोपी ने करीब 105 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया. इसके बाद 65 महिलाओं से फाइल चार्ज और दूसरा बहाना बनाकर 2 लाख 60 हजार रुपए ऐंठ लिए और फरार हो गया.

महिलाओं से 2 लाख 60 हजार की ठगी

क्षेत्रवासियों ने कुछ दिनों तक युवक से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद आया. जिसके बाद धोखाधड़ी का ऐहसाल होने पर क्षेत्रवासियों ने खांडा फलसा पुलिस थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

क्षेत्रवासियों की रिपोर्ट पर खांडा फलसा थाना पुलिस ने ठगी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. थानाधिकारी ईश्वर चंद ने बताया, कि नरपत सिंह ने पुलिस थाने में पेश होकर इंदौर निवासी लोकेश सहित अन्य के खिलाफ लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- जोधपुर के भोपालगढ़ में बिन रुपयों के एटीएम पड़े सुने, आमजन परेशान

पुलिस ने मोबाइल नंबर सहित अन्य दस्तावेजों के आधार पर इंदौर निवासी शातिर ठग की तलाश में एक टीम भी रवाना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details