लूणी (जोधपुर). जिले के संभागीय आयुक्त डॉ. अमित शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप निर्देशक डॉ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने धवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. बिष्ट ने बताया कि धवा सीएचसी की औचक निरीक्षण में 2 चिकित्सक, 7 नर्सिंगकर्मी और एक लेखाकार अनुपस्थित पाए गए.
उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में स्टाफ उपस्थित थे. वहीं उप निदेशक का कहना है कि निरीक्षण के दौरान लेबर रुम के निरीक्षण में पर्दा नहीं लगा था. साथ ही अस्पताल के बेड पर चादर भी नहीं बिछाई गई थी. उनका कहना है कि फार्मासिस्ट का पद रिक्त है और वहां का लैब भी बंद है.
बता दें कि, एलएएलटी कोविड ड्यूटी पर हैं. जिसकी वजह से एमएनडीव्हाई दवा की उपलब्धता की जानकारी नहीं दी जा सकी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरएनटीसीपी के 17 केस कम हैं, जिसके साथ-साथ टीकाकरण में भी असंतोषजनक परिणाम पाए गए हैं.