राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JNVU में कला संकाय के नव निर्माण भवन का लोकार्पण, 1200 छात्रों को बैठने की होगी सुविधा - Jai Narayan Vyas University

जोधपुर संभाग के सबसे बड़े विश्विद्यालय जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में कला संकाय नव भवन का लोकार्पण किया गया. कला संकाय नव भवन के लोकार्पण के पश्चात नव निर्माण भवन में लगभग 1200 छात्रों को बैठने की अतिरिक्त सुविधा प्राप्त होगी.

Inauguration at JNVU,  Jai Narayan Vyas University
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में कला संकाय नव भवन का लोकार्पण

By

Published : Jan 19, 2021, 12:04 AM IST

जोधपुर. जोधपुर संभाग के सबसे बड़े विश्विद्यालय जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में सोमवार को कला संकाय नव भवन, यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग (मैकेनिकल इंजीनियर्रिंग) लैब तथा संगोष्ठी कक्ष का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने पर कुलपति प्रो. प्रवीण चन्द्र त्रिवेदी की ओर से लोकार्पण किया गया.

कला संकाय नव भवन के लोकार्पण के पश्चात नव निर्माण भवन में लगभग 1200 छात्रों को बैठने की अतिरिक्त सुविधा प्राप्त होगी. गौरतलब है कि बी.ए. के विद्यार्थीयों के बैठने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिसको ध्यान में रखते हुए कुलपति ने इस भवन का निर्माण करवाया. साथ ही राज्य सरकार के निर्देश अनुसार सोमवार से ऑफलाइन कक्षाओं का आगाज हुआ.

पढ़ें-राबर्ट वाड्रा मामला : HC में समयाभाव के चलते टली सुनवाई....अब 28 जनवरी होगी अगली सुनवाई

उसी के साथ ही रुसा फंड के तहत कला संकाय नव भवन का लोकार्पण कुलपति प्रो. प्रवीण चन्द्र त्रिवेदी, कला संकाय अधिष्ठाता प्रो. किशोरी लाल रैगर, रुसा नोडल ऑफिसर प्रो. प्रवीण गहलोत, मुख्य अभियन्ता प्रो. रवि सक्सेना की ओर से किया गया.

केंद्र राज्यों को पर्याप्त बजट दे...किसानों की आय दोगुनी करना तभी संभव : CM गहलोत

सीएम अशोक गहलोत सोमवार को जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में वीसी के जरिए जुड़े. इस मौके पर गहलोत ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है, किसान मेहनत और पसीने से देश को आत्मनिर्भर बना रहा है. राजस्थान में 5 कृषि विश्वविद्यालय मौजूद हैं. इस दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने वालों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details