बिलाड़ा (जोधपुर).कोरोना वायरस के चलते सरकार की ओर से लॉकडाउन बढ़ाने के बाद कृषि मंडी में किसानों की भीड़ उमड़ रही है. मंडी में ट्रैक्टरों की कतार लगी रहती है. बिलाड़ा कृषि उपज मंडी में चारों और जीरा, सौंफ की ढेरियां नजर आने से चहल पहल बढ़ रही है. किसानों की उमड़ती भीड़ को देख पुलिस प्रशासन और नगरपालिका के कर्मचारी लगातार किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने के लिए समझाइश कर रहे हैं.
पढ़ें-Lockdown में बेटी का पहला बर्थ डे नहीं मना पा रहा था परिवार, केक लेकर घर पहुंची कोटा पुलिस
साथ ही मंडी क्षेत्र में जिन किसानों ने मास्क नहीं पहने उनके चालान भी काटे गए. आरआइ सुरेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि 18 लोगों के चालान बनाए और कइयों को मास्क लगाने की हिदायत देकर छोड़ा. साथ ही व्यापारियों को निर्धारित समय पर ही दुकानें खोलने के निर्देश दिए.
बिंजवाड़िया तिराहे पर उड़ाई जा रही लॉकडाउन की धज्जियां
उपज बेचने कृषि मंडी में आए किसान का मास्क नहीं होने पर कटा चालान वहीं कस्बे के बिंजवाड़िया तिराहे पर लोग ऐसे बाहर निकलकर खरीददारी कर रहे हैं, मानो लॉकडाउन है ही नहीं. बिंजवाड़िया मार्ग पर लगे सब्जी, फ्रूट के हाथ थेले और किराना, दूध, खाद-बीज की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. मजे की बात तो ये है कि यहां होमगार्डों की तैनाती होने के साथ पुलिस जवान भी दर्जनों बार इस मार्ग से होकर गुजरते हैं.