राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: शिक्षिका के अभद्र व्यवहार से तंग स्टूडेंट्स ने स्कूल में जड़ा ताला, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने सुना दुखड़ा, शिक्षिका एपीओ - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरामी

लूणी में शिक्षिका के अभद्र व्यवहार का शिकार हुए छात्र-छात्राओं से बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मुलाकात की. बेनीवाल ने शिक्षा अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई करने के लिए तुरंत निर्देश भी दिए.

Child Protection Commission jodhpur, बाल संरक्षण आयोग जोधपुर
छात्र-छात्राओं से मिलने पहुंचीं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष

By

Published : Feb 12, 2020, 8:59 PM IST

जोधपुर. लूणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरामी में शिक्षिका के अभद्र व्यवहार का विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्य गेट पर ताला जड़कर विरोध किया. आए दिन छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आता है, उसके बाद इसे लेकर कई सवालिया निशान खडे़ होने लगे हैं. अब शिक्षा विभाग के ध्यान में मामले आने के बाद शिक्षा विभाग ने विद्यालय के शिक्षिका व्याख्याता को एपीओ कर दिया है.

छात्र-छात्राओं से मिलने पहुंचीं बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष

इस मामले की जानकारी जब महिला और बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को मिली तो उन्होंने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वे छात्र-छात्राओं से मिलीं. बच्चों ने उन्हें अपनी पीड़ा बताई. अध्यक्ष ने कहा, कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. उन्होंने ये भी कहा, कि शिक्षकों के अभद्र व्यवहार का छात्र-छात्राओं पर गलत प्रभाव पड़ता है. संगीता बेनीवाल ने शिक्षा अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई करने के लिए तुरंत निर्देश भी दिए.

पढ़ें-प्रदेश में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी, बाड़मेर का तापमान पहुंचा 30 डिग्री तक

वहीं बेनीवाल ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर भी छात्र-छात्राओं से मिलकर जानकारी ली. इस दौरान शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details