राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: चैन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर जिले में पिछले काफी समय से चैन स्नैचिंग की कई वारदातें सामने आ रही है. बता दें कि जिले की सरदारपुरा थाना पुलिस ने चैन स्नैचिंग का खुलासा करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

जोधपुर चैन स्नैचिंग न्यूज, जोधपुर पुलिस न्यूज, Jodhpur Chain Snatching News

By

Published : Sep 8, 2019, 9:22 PM IST

जोधपुर. जिले के पुलिस कमिश्नरेट के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पिछले काफी समय से चैन स्नैचिंग की कई वारदातें सामने आ रही है. बता दें कि बिना नंबर की गाड़ी लेकर कुछ युवकों की ओर से राह चलते महिलाओं को शिकार बनाया जाता था और उनकी चेन लूटकर मौके से फरार हो जाते थे. इसी बीच जिले की सरदारपुरा थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चैन स्नैचिंग गैंग का खुलासा करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपियों से लूटी हुई चेन भी बरामद की है. वहीं पुलिस ने चैन स्नैचिंग की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.

जोधपुर में चैन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश

सरदारपुरा थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि कुछ दिन पहले सरदारपुरा थाना क्षेत्र के बी रोड इलाके पर एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात हुई थी. जिस पर पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज ओं को बड़ी गहनता से खंगाला और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्पेशल टीम का गठन किया. उन्होंने कहा कि स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए चैन स्नैचिंग करने वाले 2 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले प्रताप राम बिश्नोई निवासी डांगियावास और माधाराम बिश्नोई निवासी डांगियावास को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- जयपुर: सरकारी कर्मचारी परिसंघ ने सरकारी विभागों में ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ जताया विरोध, दिल्ली में 14 अक्टूबर को करेंगे भूख हड़ताल

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रताप राम पहले भी चैन स्नैचिंग के आरोप में जेल जा चुका है और उस पर लूट, चोरी और चैन स्नैचिंग सहित 8 से 10 मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर जोधपुर शहर में हुई चैन स्नैचिंग की वारदातों का बड़ा खुलासा होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details