जोधपुर. जिले के पुलिस कमिश्नरेट के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पिछले काफी समय से चैन स्नैचिंग की कई वारदातें सामने आ रही है. बता दें कि बिना नंबर की गाड़ी लेकर कुछ युवकों की ओर से राह चलते महिलाओं को शिकार बनाया जाता था और उनकी चेन लूटकर मौके से फरार हो जाते थे. इसी बीच जिले की सरदारपुरा थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चैन स्नैचिंग गैंग का खुलासा करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपियों से लूटी हुई चेन भी बरामद की है. वहीं पुलिस ने चैन स्नैचिंग की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.
सरदारपुरा थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि कुछ दिन पहले सरदारपुरा थाना क्षेत्र के बी रोड इलाके पर एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात हुई थी. जिस पर पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज ओं को बड़ी गहनता से खंगाला और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्पेशल टीम का गठन किया. उन्होंने कहा कि स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए चैन स्नैचिंग करने वाले 2 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले प्रताप राम बिश्नोई निवासी डांगियावास और माधाराम बिश्नोई निवासी डांगियावास को गिरफ्तार किया है.