बालेसर (जोधपुर). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बालेसर कस्बे में हाल ही में कुछ दिन पूर्व नेशनल हाईवे संख्या 125 पर ढ़ाढ़ंणिया गांव के सड़क हादसे में मृतक परिवारों और अन्य शोक सभाओं में भाग लेकर शोक संतप्त परिवारों से मिलकर उनको सांत्वना देते हुऐ ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया.
रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 27 सितंबर को ढ़ाढ़ंणिया सड़क हादसे में काल कवलित हुए ग्राम पंचायत बालेसर सत्ता, अमृतनगर, जैतसर, तेना, शेरगढ, तिबणा, सेतरावा सहित कई गांवों में 16 परिवारों के घर जाकर उनको सांत्वना दी. उनको ढ़ांढस बंधवाते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.