राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में कुनीति और अराजकता की सरकार, लोहावट के हालात तो अफगानिस्तान में तालिबान जैसे : शेखावत

जोधपुर के लोहावट पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत ने विधायक किशनाराम विश्नोई पर तीखा हमला किया. उन्होंने विधायक के कार्यप्रणाली की तुलना तालिबान से करते हुए कहा कि लोकतंत्र में विरोध दर्ज करवाना जनता का हक है, लेकिन लोहावट में आप ऐसा नहीं कर सकते. यहां तो लोग कहते हैं कि चुप हो जा नहीं तो 'गब्बर' आ जाएगा.

Minister of Jal Shakti
शेखावत का गहलोत सरकार पर निशाना...

By

Published : Aug 23, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 9:55 PM IST

लोहावट (जोधपुर). केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) सोमवार को लोहावट विधानसभा (Lohawat) क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बापिणी, पल्ली, लोहावट, जालोड़ा सहित करीब एक दर्जन गांवों में भाजपा प्रत्यार्शियों (BJP Candidates) के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.

लोहावट में आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई (MLA Kishna Ram Vishnoi) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने विधायक किशनाराम और थानाधिकारी इमरान खान के गठजोड़ पर प्रहार करते हुए उनके शासन की तुलना तालिबान से की.

शेखावत का गहलोत सरकार पर निशाना...

शेखवात ने कहा कि राजस्थान में कुनीति और अराजकता की सरकार है, लोहावट के हालात तो अफगानिस्तान में तालिबान जैसे हैं. शेखावत ने कहा कि राजनीति में विरोध दर्ज करवाना जनता का अधिकार है, लेकिन लोहावट में कोई भी व्यक्ति कांग्रेस या विधायक का विरोध करे या भाजपा का समर्थन करे तो लोहावट विधायक उसे धमकाने के लिए उसके घर पर पुलिस भेज देते हैं.

पढ़ें :अधिकारियों पर भड़के ओम बिरला, पूछा- जब सामने घर टूटा नजर आ रहा है तो मुआवजा देने में कैसी दिक्कत ?

केंद्रीय मंत्री ने शोले फिल्म के डायलॉग (Hindi Movie Sholay) का सहारा लेते हुए कहा कि लोहावट में अगर कोई विधायक या कांग्रेस का विरोध करता है तो लोग उसे समझाते हैं कि चुप हो जा, नहीं तो इमरान खान आ जाएगा. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खिंवसर, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर पालीलाव भी केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 23, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details