राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2024 तक देश के हर घर में पानी पहुंचाना केंद्र सरकार का लक्ष्य: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत - भाजपा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जलसंरक्षण बेहद आवश्यक है. केंद्र सरकार का लक्ष्य 2024 तक देश के प्रत्येक घर तक पीने का पानी पहुंचाने का है. इसके लिए राज्य सरकारों से बात की गई है.

गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री

By

Published : Jul 20, 2019, 10:23 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें. यानी पानी को व्यर्थ में खर्च ना करें. उन्होंने कहा कि एक बूंद पानी बचाना एक बूंद पानी पैदा करने के बराबर है.

जलशक्ति मंत्री शेखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पानी का पुन: उपयोग करना जरूरी है. इससे जलदोहन में कमी आएगी. वहीं निरंतर गिरते भूजलस्तर में भी कमी होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो पानी घरेलू उपयोग के बाद निकलता है उसे उपचारित कर कृषि सहित अन्य जगहों पर काम में लिया जाना जरूरी है. हमारे लिए यह बहुत जरूरी है. साथ ही जलसंरक्षण हो इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे.

देश के हर एक घर में वर्ष 2024 तक पानी पहुंचाना केंद्र सरकार का लक्ष्य

शेखावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री का ध्येय है कि 2024 तक देश के प्रत्येक घर तक पीने का पानी पहुंचे. इसके लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है. राज्य सरकारों से बात की गई है. उन्हें कहा गया है कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उपयुक्त योजनाएं बनाए. जिससे हर घर को पानी मिल सके. उन्होंने कहा कि विश्व के मुकाबले भारत में जलसंकट ज्यादा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम दुनिया के तीसरे सर्वाधिक आबादी के मुल्क है. हमारी विश्व में 18 फीसदी आबादी है. लेकिन सिर्फ 4 फीसदी जल हमारेपास है. उन्होंने कहा कि पूरे देशमें 3000 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी वर्षासे आता है. लेकिन हम सिर्फ 70 बीसीएम ही बचा पा रहे हैं जो चौथाई हिस्सा भी नहीं है. बडे बांधों में भी सिर्फ 8 फीसदी पानी बच रहा है. इसके लिए सभी को समन्वित प्रयास करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details