जोधपुर. बीती रात चांद नजर आनेकेक बाद पूरे देश में बुधवार को ईद उल फितर मनाया जा रहा हैं. जोधपुर की जालौर गेट स्थित मुख्य मस्जिद पर नमाज अता की गई. इस दौरान पुलिस और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. यातायात पुलिस द्वारा नामाज़ अता करते समय यातायात व्यवस्था में भी काफी बदलाव किया गया. ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी.
जोधपुर में धूमधाम से मनाई गई ईद-उल-फितर
मंगलवार शाम को चांद नजर आने के बाद पूरे प्रदेश में बुधवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को जोधपुर की जालौर गेट स्थित मुख्य मस्जिद पर नमाज अता की गई.
ईद के मौके पर जोधपुर के जालौर गेट स्थित मस्जिद में अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत भी पहुंचे और उन्होंने सभी को ईद के मौके पर मुबारकबाद दी. साथ ही जालोरी गेट स्थित मस्जिद में हिंदू धर्म के संत महात्माओं ने भी मौके पर पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी.
मौके पर वैभव गहलोत, एमएलए मनीषा पवार, राजेंद्र सोलंकी सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे, तो वहीं जोधपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर घनश्याम ओझा ने भी पूरे जोधपुर वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए प्रदेश में सुख समृद्धि और शांति की कामना की.