राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur Crime News : पुरानी रंजिश के चलते युवक पर धारदार हथियार से हमला, लहूलुहान हालत में छोड़कर भागे बदमाश - Rajasthan Hindi news

जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया. हमलावर और युवक के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.

Youth attacked over Old Dispute
Youth attacked over Old Dispute

By

Published : Aug 12, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 8:11 PM IST

युवक पर धारदार हथियार से हमला

जोधपुर.महामंदिर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने शुक्रवार को दिन दहाड़े एक युवक पर हमला कर दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें भेजी हैं. इस घटना का एक छोटा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

पीछा कर धारदार हथियार से किया हमला :एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि शुक्रवार को महामंदिर थाना क्षेत्र के भदवासिया में बाइक सवार 3 लोगों को पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक गिर गई. इतने में बाइक को संभालते हुए उनमें से दो लोग वहां से भाग गए, जबकि नदीम सोलंकी वहीं रह गया. वह भी उठकर भागने लगा, जिसपर बोलेरा में सवार 5-6 युवक भी उसके पीछे दौड़े. उन्होंने उसे कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया और धारदार हथियार से ताबड़तोड वार किया.

पढ़ें. Bikaner Crime News : चाय की दुकान पर युवक की चाकू मारकर हत्या, घटना का वीडियो आया सामने

दोनों के बीच पहले भी हुआ था विवाद : आस पास के लोग एकत्र हुए तो बदमाश उसे छोड़कर फरार हो गए. हमले में नदीम बुरी तरह घायल हो गया था. इसके बाद आसपास के लोगों ने ही पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और नदीम को अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुछ समय पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसके चलते ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Aug 12, 2023, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details