जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर की गई शिकायत पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने जल जीवन मिशन और जल शक्ति अभियान के नाम पर ठगी करने वाले आरएस फाउंडेशन का भंडाफोड़ किया है. सीबीआई ने फाउंडेशन के संस्थापक सुरेश कुमार वर्मा और मैनेजर सुभाष सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में इससे जुड़े कागजात और कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.
दरअसल, विगत मार्च में शेखावत को राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों से जल जीवन मिशन और जल शक्ति अभियान से संबंधित कार्यों के ठेके दिलाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायतें मिली थी. केंद्रीय मंत्री ने सीबीआई में इसके बाबत शिकायत दर्ज कराई. जांच में सीबीआई ने पाया कि दिल्ली स्थित आरएस फाउंडेशन जोकि वाटर टैंक, सोलर वाटर पंप, बोरिंग और वाटर कनेक्शन दिलाने वाले एनजीओ के रूप में रजिस्टर्ड है, लोगों से जल जीवन मिशन के तहत कार्य कराने के नाम पर एमओयू/एग्रीमेंट करा रहा है.
फाउंडेशन कॉन्ट्रैक्टर्स को उसके और जलशक्ति मंत्रालय के बीच पत्राचार और समझौते के फर्जी कागजात दिखाता था. जिससे उन्हें विश्वास हो जाए कि वाकई फाउंडेशन और जलशक्ति मंत्रालय के बीच कोई समझौता हुआ है जो पूर्णतः असत्य है. सीबीआई ने आरएस फाउंडेशन के नई दिल्ली और लखनऊ स्थित कार्यालय और सुरेश कुमार वर्मा के लखनऊ स्थित आवास पर सर्च के दौरान फर्जी तरीके से किए गए 115 एमओयू/एग्रीमेंट, खाली और भरे हुए बैंक चेक समेत अन्य कागजात बरामद किए.