जोधपुर.जोधपुर के देवनगर थाना इलाके में दिवाली के अगले दिन मंगलवार को शराब पीकर उत्पात मचाने वाले शराबियों को पुलिस ने पकड़कर अपनी जीप में बैठा (Case registered against alcoholics) लिया था. जिसके बाद शराबियों के नाराज साथियों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर उन्हें जीप से उतार ले गए. घटना के बाद हेड कांस्टेबल रामुराम ने थाने में गुरुवार का मामला दर्ज कराया.
देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि 25 अक्टूबर की सुबह छह बजे उन्हें कंट्रोल रूम से सेक्टर-9 में कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं. सूचना पर रामुराम और जीप चालक महेंद्र सिंह दोनो मौके पहुंचे. जहां पर भीड़ जमा थी. पुलिस ने उनसे कारण जानना चाहा तो रवि चंगलानी नामक व्यक्ति ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. वह शराब के नशे में धुत जोर-जोर बोलने लगा. इसी दौरान उसके साथी विक्की सोनी, हीरासिंह सरदार, सन्नी खटवानी, कपिल खटवानी और अन्य लोग जिसमें औरतें भी शामिल थी एक राय होकर रामुराम और चालक महेंद्र सिंह के साथ धक्का-मुक्की करने लगे.