जोधपुर. बाप उपखंड की पंचायतों में नरेगा के तहत होने वाले कामों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. कोई मरने के बाद भी काम कर सकता है? जवाब होगा नहीं लेकिन जोधपुर जिले के बाप उपखंड की पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले कामों में ऐसा हो रहा है. एक नहीं कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जिसमें मृतकों के नाम मस्टरोल में चढ़ाकर उनके नाम पर भुगतान करवाया गया.
एक आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता ने सरकारी दस्तावेजों से यह साबित किया है. जिस पर अब बाप पुलिस थाने में तत्कालीन सरपंच और अन्य के विरुद्ध दर्ज किया गया है. जैसलमेर जिले के भणियाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार ने फलोदी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को इस भ्रष्टाचार से जुड़े और दस्तावेज भेज कर कार्रवाई की मांग की तो बाप थाने में मामला दर्ज हुआ है. जिसमें बताया गया है कि तत्कालीन बाप पंचायत समिति की के ग्राम नूरे का बुर्ज, भडला और अन्य पंचायत में कई मृतकों को काम पर दिखाकर राशि उठाई गई है. इनमें नूरे का बुर्ज की कालू खां की ढाणी निवासी अली मोहम्मद पुत्र माजी खान की राजकीय रिकार्ड के अनुसार 15 जुलाई 2017 को मृत्यु हो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद 16 फरवरी 2018 से 15 अक्टूबर 2019 तक मस्टरोल में नाम चलाया गया और उसकी मजदूरी का भुगतान किया गया. जिस मस्टरोल से काम बताया गया कि उसकी फर्जी मेजरमेंट बुक भी भरी गई.