जोधपुर. बासनी थाने क्षेत्र में एक महिला शास्त्री नगर थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल रामप्रसाद पर एक महिला और उसके बच्चे से मारपीट के आरोप लगे हैं. जिसके बाद महिला ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. बासनी थाना पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें बाल संरक्षण की धाराएं भी लगाई गई है.
बताया जा रहा है कि घटना के दिन थाने पर जाने पर मामला दर्ज करने के बजाए पीड़ित महिला को इलाज के लिए भेज दिया गया. जिसके बाद में पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी व्हाट्सएप पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद 14 जनवरी को यह मामला लिखित रिपोर्ट पर दर्ज किया गया.
बासनी थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने आरोप लगाया कि हेडकांस्टेबल रामप्रसाद उसके घर के सामने रहता है और लगातार पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर धमका रहा है कि घर खाली कर दे. इसको लेकर आए दिन गाली-गलौज भी करता रहता है. 12 जनवरी की रात को रामप्रसाद नशे में धुत होकर उनके घर में घुस गया और महिला और उसकी पुत्री के साथ मारपीट की. इस दौरान भीड़ के जमा होने पर रामप्रसाद अपने घर में जाकर घुस गया.
यह भी पढ़ें.सीकर: गैंगरेप में शामिल फौजी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो साल से पुलिस को दे रहा था चकमा
पीड़िता का आरोप है कि हेडकांस्टेबल अगले दिन 13 जनवरी की रात को फिर घर आया और कहा कि पूछताछ करनी है. इसलिए दरवाजा खोलो इस पर महिला ने दरवाजा खोला तो उसने सीधा लाठी से मुंह पर वार किया. जिससे उसका जबड़ा टूट गया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए बच्चों के साथ ही मारपीट की घटना को लेकर जब पीड़ित परिवार बासनी थाने पहुंचा तो वहां कहा गया कि पहले उपचार कर आओ, उसके बाद रिपोर्ट दर्ज होगी. इस पर अस्पताल में उपचार के दौरान ही कमिश्नर की ओर से जारी व्हाट्सअप पर इसकी सूचना दी गई. इसके बाद 14 जनवरी को पुलिस ने मामला दर्ज किया है.