राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर हादसा: फैक्ट्री मालिक सहित ठेकेदार पर मामला दर्ज, पूरे मामले में जांच शुरू - CM Ashok Gehlot

जोधपुर में एक फैक्टी की दीवार गिरने से 8 लोगों की जान चली गई. इस हादसे में 6 लोग गंभीर घायल हैं. वहीं पूरे मामले की जांच जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा को सौंपी गई है. साथ ही कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री मालिक और ठेकदार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Jodhpur wall collapse accident, Jodhpur news
जोधपुर हादसे की जांच शुरू

By

Published : Nov 11, 2020, 10:37 AM IST

जोधपुर. बासनी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक फैक्ट्री की दीवार ढहने से 8 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल और एम्स में इलाज चल रहा है. साथ ही 8 मृतकों के शवों में से 5 मृतकों के शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है तो वहीं 3 जनों के शव को एम्स की मोर्चरी में रखवाया गया है.

जोधपुर हादसे की जांच शुरू

बासनी स्थित एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में मंगलवार देर शाम को मैटेलिक छत लगाने का काम चल रहा था. इस दौरान क्रेन से छत का पिलर उलझ गया, जिससे करीब 50 से 60 फीट ऊंची दीवारें धड़ाधड़ गिर गई. इस दौरान मौके पर काम कर रहे 15 से ज्यादा कारीगर और मजदूर दब गए, जिनमें से 8 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें.जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 8 मजदूरों की मौत, जिला कलेक्टर बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

शाम 6 बजे हुए इस हादसे (Jodhpur wall collapse accident) के बाद पूरी रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा, जहां नगर निगम कर्मचारी, SDRF की टीम और सिविल डिफेंस के लोग पूरी रात मलबा हटाने का काम में जुटे रहे. साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

जायजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने आज लिया घटनास्थल का जायजा

घटना के बाद बुधवार सुबह जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह फिर मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों से बातचीत की. 6 घायलों में से 4 की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है. वहीं 2 मजदूर स्वस्थ बताए जा रहे हैं. जिनका एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

CM ने मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की

हादसे के बाद मुख्यमंत्री गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने सभी मृतकों के परिवार को 2- 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों को 40 हजार रुपये देने की बात कह है. इस पूरे मामले की जांच जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा को सौंपी गई है.

जोधपुर हादसे में 4 की हालत अधिक गंभीर

FSL ने जुटाए साक्ष्य

साथ ही एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि किसकी लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है. फिलहाल फैक्ट्री मालिक सहित ठेकेदार पर आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले में जांच की जा रही है.

मृतकों की नाम

  • जैसाराम उम्र 40 वर्ष निवासी पाटोदी, बाड़मेर
  • मालाराम उम्र 30 वर्ष निवासी चिलनाड़ी, पचपदरा बाड़मेर
  • राजू उम्र 30 वर्ष निवासी पाटोदी, बाड़मेर
  • हीराराम उम्र 43 वर्ष निवासी पाटोदी, बाड़मेर हाल निवासी सुथला जोधपुर
  • हरकाराम उम्र 28 वर्ष निवासी, पाटोदी, बाड़मेर
  • दीना उम्र 25 वर्ष निवासी खमेरा बांसवाड़ा
  • रेवंतराम, निवासी पाटौदी, बाड़मेर
  • ईश्वर उम्र 30 वर्ष निवासी खमेरा बांसवाड़ा

यह भी पढ़ें.जोधपुर हादसे पर CM गहलोत ने जताया दुख, Tweet कर कहा- श्रमिकों की मौत अत्यंत दुखद

घायलों की सूची

  • मंगलाराम निवासी जुड़, जोधपुर
  • बंशीलाल निवासी पठार, प्रतापगढ़
  • दुलेसर निवासी मोरकी बेरी बांसवाड़ा
  • बादामी लाल निवासी पिपली खेड़ा बांसवाड़ा
  • मोटाराम निवासी फलसुंड जैसलमेर
  • दिलीप निवासी बेरकी बेरा बांसवाड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details