फलौदी (जोधपुर). कल यानी साेमवार की रात को आईजी नवज्योति गोगोई, एसपी ग्रामीण जोधपुर अनिल कयाल के अलावा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के एसपी कमल सिंह तंवर और जेल डीआईजी फलौदी पहुंचे. सभी ने जेल का मौका मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए. फिलहाल, पुलिस अपना काम कर रही है और कामयाबी जल्दी मिले हम केवल यही दुआ कर सकते हैं.
बंदी फरारी कांड...
फलौदी जेल में कल सोमवार को 60 बंदी थे, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास व एनडीपीएस एक्ट के खतरनाक बंदी भी थे. जेल की क्षमता 17 बंदियों की है यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है और क्षमता से ज्यादा बंदी पहली बार नहीं रहे. पहले भी ज्यादा बंदी इस जेल में रहते रहे हैं और तकरीबन सभी जेलों में ऐसी स्थिति है. जितने बंदियों की क्षमता है उतने बंदी ही किसी जेल में हो, यह आदर्श स्थिति हमारे देश में तो कम से कम मिलनी मुश्किल है.
कल यानी सोमवार रात फरारी वाले मामले में पूरी बात सामने आई वह यह थी कि 8 बजे बंदियों को बैरकों में डाला जाता है. जिसके लिए दो सिपाही अंदर जाते हैं और सबकी गिनती कर बंदियों को बैरक में डाल देते हैं. उस समय गेट पर सुनील कुमार तैनात था और अंदर जाने के लिए कार्यवाहक जेलर नबीबक्श व एक सिपाही तैयार थे. जैसे ही सुनील कुमार ने दरवाजा खोला अंदर से 10-12 बंदी बाहर की ओर भागे. नबीबख्श व दूसरे सिपाही को धक्का देकर गिरा दिया और बाहर मुख्य गेट की ओर भाग गए. वहां मदनपाल सिंह था और कोट गार्ड मधु देवी थी. उन्होंने मधु देवी को उठा कर फैंक दिया और मदनपाल पर भी मिर्ची आदि डाल दी और बाहर की ओर भाग गए. वहां से भागते हुए कचहरी से बाहर आए और बांई ओर मुड़कर कुछ दूरी पर एक स्कार्पियो पहले से तैयार खड़ी थी. उसमें बैठते हैं और फरार हो जाते हैं. पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से घूमता है कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाता.
पढ़ें :Phalodi Jail Break : आंखों में मिर्ची झोंक कैसे फरार हुए 16 कैदी, देखिए CCTV फुटेज में
जेल के सामने ही एसडीएम का ऑफिस है उन्हें एक कर्मचारी सुरेश बिस्सा आकर बताते हैं कि जेल से बंदी भाग गए हैं. वे भी दौड कर वहां पहुंचते हैं और देखते हैं कि एक महिला कांस्टेबल मधु देवी जोर जोर से प्रलाप कर रही है और सब इधर उधर भाग रहे हैं. वे तुरंत कलेक्टर को फोन करते हैं और बंदियों के भागने की सूचना देते हैं. उनके सामने ही दो सिपाही अंदर जाते हैं और बंदियों की गिनती करते हैं तो पता चलता है कि 44 बंदी मौजूद हैं और शेष 16 गायब हैं अर्थात 16 बंदी फरार हुए हैं. इसके बाद एडीएम हाकम खान, डीएसपी पारस सोनी, थानाधिकारी राकेश ख्यालिया आदि का आने का क्रम शुरू हो जाता है और फिर देर रात तक निर्देश आदि का दौर चलता है.