ओसियां (जोधपुर). क्षेत्र के पंचायत समिति सभागार भवन में शुक्रवार को जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्बारा महिला अधिकारों और सुरक्षा को लेकर अभियान आवाज 2020 का आगाज किया गया. इस अभियान का शुभारंभ जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के मुख्य अतिथ्य में किया गया. इस अभियान के अन्तर्गत महिला को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने, महिला अपराधों में कमी लाने और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे.
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और जागरूकता के लिए आवाज अभियान 2020 का आगाज किया जा रहा है. जिसमें महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उन्हें अपने अधिकारों और कानून के प्रति सजग करने, लैगिंग समानता उत्पन्न करने, महिला अपराधों में कमी लाने, युवाओं और बालकों में महिला सुरक्षा और सम्मान का भाव जागृत करने सहित महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जाएंगे.