जोधपुर. आज सोमवार सुबह नागौर रोड पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. पुलिस के अनुसार जोधपुर जिले में चटालिया के पास स्लीपर बस और कार की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई है और वहीं दो लोग घायल हैं. इसकी सूचना मिलते ही खेड़ापा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने घायलों को एमडीएम जोधपुर अस्पताल पहुंचाया.
नागौर हाईवे पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी मृतक एक ही परिवार के थे और नागौर जिले के रहने वाले थे. मृतकों में पति, पत्नी और पुत्र शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को बहाल करवाया.
पढ़ें Barmer Road accident : सवारियों से भरी बस पलटने से कई यात्री घायल, विधायक पहुंचे अस्पताल
खेड़ापा थाना अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे एन एच 62 हाईवे पर चटालिया गांव में जोधपुर से नागौर जा रही बस की कार से भिडंत हो गई. स्लीपर बस लक्ष्मी ट्रैवल्स कंपनी की थी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की पहचान नागौर जिले के गिगलिया बुगालिया की ढाणी निवासी के रूप में हुई है. हादसे के वक्त कार में कुल 5 लोग सवार थे. इनमे रामकरण पुत्र कुनाराम जाट, रामनिवास पुत्र रामकरण व चान्दुडी पत्नी रामकरण जाट की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कमल किशोर पुत्र जस्साराम व मोनिका पुत्री रामकरण गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे मथुरा दास माथुर अस्पताल भेजा गया. जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवा दिया गया है.
टू लेन सड़क बन रही परेशानी का सबब:जोधपुर नागौर की दूरी करीब 130 किलोमीटर है. इसमें 90 किलोमीटर सड़क 2 लेन है. पंजाब से लेकर अहमदाबाद तक के वाहन यहां से रोजाना गुजरते हैं. इसके चलते यातायात दबाव लगातार बना रहता है. सुबह के समय ट्रक और बसों का आवागमन ज्यादा होता है जिसके चलते कई बार हादसे हो चुके हैं.