भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र के आसोप गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन कई सालों से जर्जर हालत में है. इस बीच शुक्रवार को विद्यालय के निरीक्षण करने आए अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक को विद्यालय के शिक्षकों ने इससे अवगत कराया. साथ ही शिक्षकों ने विद्यालय की मरम्मत कराने की मांग की हैं.
राजकीय माध्यमिक विद्यालय का भवन बना जर्जर शिक्षकों ने बताया कि सालों पुराना ये भवन अब जीर्ण शीर्ण अवस्था में है. बारिश के समय यहां खतरा मंडराता रहता है और बच्चे इसके नीचे बैठकर अपनी पढ़ाई पूरी करते है. उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार उपखंड और जिला स्तर के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया.
पढ़ें- जोधपुर वासियों को मिला ठाकुर जी के साथ होली खेलने का निमंत्रण, शुरू हुआ रंगपंचमी महोत्सव
साथ ही बताया कि विद्यालय भवन में जगह-जगह दरारें पड़ गईं है, छत से पानी टपकता रहता है. कक्षा में आए दिन प्लास्टर और चूना गिरने से विद्यार्थियों की पढ़ाई में भी बाधा होती है. विद्यालय में पढ़ रहे सैकड़ों विद्यार्थियों के मन में भी हमेशा एक डर बना रहता है, कि वो जहां वो जहां अपना भविष्य संवारने आए है, वहीं उनका भविष्य दब कर ना रह जाए.
इस प्रकरण को लेकर ग्रामीणों और शिक्षकों ने इससे जनप्रतिनिधियों को भी कई बार चेताया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टाक ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि उनकी बताई गई समस्याओं का प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा.
कुम्भारा स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन
वहीं, राज्य सरकार की ओर से इस बार विद्यार्थियों को मोटिवेशनल करने के लिए विद्यालयों में वार्षिकोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्भारा में जुगतिनाथ महाराज आश्रम के उत्तराधिकारी पवननाथ महाराज के सानिध्य में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा और एसीबीईओ अलपुराम टाक ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कुम्भारा स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन