राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: चलती ट्रेन में चढ़ते समय BSF जवान का पैर कटा, गंभीर हालत में जोधपुर रेफर - पोकरण हिंदी न्यूज

पोकरण के रामदेवरा स्टेशन पर चलती रानीखेत ट्रेन में चढ़ते समय बीएसएफ जवान का पैर कट गया. जवान ट्रेन से उतर कर पानी भरने रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर था. गंभीर हालत में उसे जोधपुर रेफर किया गया है.

Jaisalmer news, Pokaran news
रामदेवरा स्टेशन पर BSF जवान का पैर कटा

By

Published : Jan 1, 2021, 8:27 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). रामदेवरा प्लेटफार्म पर गुरुवार की देर रात एक सेना का जवान ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसका पैर कट गया. बताया जा रहा है कि जवान उत्तरप्रदेश निवासी है, जो 56 बटालियन जैसलमेर में तैनात है.

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश निवासी 56 बटालियन जैसलमेर अजय कुमार उम्र 40 वर्ष रानीखेत एक्सप्रेस से जैसलमेर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रामदेवरा प्लेटफार्म पर ट्रेन से उतरने के बाद वापस ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर प्लेटफार्म पर ट्रेन के नीचे आ गया. जिसके कारण पैर कट कर अलग हो गया. घटना की सूचना मिलने पर 108 के पायलट मुकेश सैन और ईएमटी रेवंतराम मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल जवान को 108 की माध्यम से पोकरण अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल जवान को जोधपुर रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें.मां ने किया बेटी का सौदा, गुजरात से लाकर जोधपुर में बेचा...आरोपियों ने बंधक बनाकर 2 माह तक किया दुष्कर्म

ट्रक और बोलेरो की टक्कर

फलोदी से नागौर जाने वाले NH पर आऊ स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की शाम ट्रक और बोलेरो में टक्कर हो गई. ट्रक चालक फलोदी से जयपुर मुंगफली लेकर जा रहा था. तभी सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ट्रक में जा कर घुस गई.

इस हादसे में ट्रक और बोलेरो की टक्कर से हुई जोर की आवाज सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़ कर आए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भोजासर पुलिस सूचना दी. जिस पर आऊ पुलिस चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह राजपुरोहित मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को राजकीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आऊ पहुंचाया. दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है. साथ ही घायलों को भी प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details