ETV Bharat / state
Breaking News...अलवर पुलिस अधीक्षक बोले दी जा चुकी है दाढ़ी रखने को अनुमति - राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज
rajasthan breaking news, राजस्थान की खबर
By
Published : Nov 22, 2019, 7:52 AM IST
| Updated : Nov 22, 2019, 11:37 PM IST
जयपुर @ 7.32 pm
- रबी की फसल पर ऋण के लिए राशि का अनुमोदन एनसीडीसी से राशि लेने का कैबिनेट ने सरकुलेशन के जरिए किया अनुमोदन
जयपुर @ 7.32 pm
- न्यायिक सेवा लिपिक सेवा नियम ने संशोधन का भी अनुमोदन
जयपुर @ 6.47 pm
- मंत्री शांति धारीवाल का बड़ा ऐलान
- 2020 की शुरुआत में चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाने का अभियान
- प्रदेशभर के शहरों में चलेगा ये अभियान
- इसके लिए संबंधित यूआईटी, शहरी निकाय, आवासन मंडल की बनेगी संयुक्त कमेटी
अलवर @ 6.40 pm
- पुलिस अधीक्षक बोले दी जा चुकी है 9 पुलिस वालों दाढ़ी रखने को अनुमति
- बोले जारी किया गया है पूरे मामले को लेकर जारी किया गया है प्रेस बयान
- बिना किसी बात का बनाया जा रहे है मुद्दा
- पूर्व में 33 को दी गयी थी अनुमति
- ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर बातचीत के दौरान बोले अलवर पुलिस अधीक्षक देशमुख
बाड़मेर @ 6.17pm
- बाड़मेर जिले का लाल हुआ शहीद
- जम्मू कश्मीर के पूँछ सेक्टर में तैनात था जवान
- 4आरआर रेजिमेंट में तैनात था पीराराम
- बाछड़ाऊ निवासी पीराराम थोरी हुआ शहीद
- 2011 में सेना में भर्ती हुआ पीराराम
- कल शाम तक शहीद की पार्थिव शरीर पहुँचेगा बाड़मेर
नागौर @ 5.38pm
- मकराना-नगर परिषद के सभापति चुनाव 2019,
- आज नामांकन पत्रों की कि गई समीक्षा,
- सभी नामांकन पत्र सही पाए गए,
- कुल 4 प्रत्याशी सभापति पद के लिए है मैदान में,
- कल नाम वापसी लेने का रहेगा अंतिम दिन,
- चुनाव चिन्हों का आवंटन कल किया जाएगा,
- रिटर्निंग अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी ने दी जानकारी।
जयपुर @ 5.31 pm
- अलवर पुलिस अधीक्षक द्वारा नौ पुलिसकर्मियों को दाढ़ी रखने की अनुमति निरस्त करने का मामला
- पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जताई आपत्ति
- मोर्चा महामंत्री हामिद खान मेवाती में डीजीपी को दिया ज्ञापन
- ज्ञापन के जरिए पुलिस अधीक्षक अलवर के आदेश को निरस्त करने की मांग रखी
- मेवाती ने कहा सभी समाज के पुलिसकर्मियों को अपने धर्म की पालना की अनुमति है लेकिन जो आदेश निकाला है वह मुस्लिम विरोधी मानसिकता का परिचायक है
जयपुर @ 3.42 pm
- बीएचयू में फिरोज खान से जुड़े विवाद का मामला
- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का बयान
- कहां सांस्कृतिक अच्छी भाषा है हर किसी को इसका ज्ञान देना चाहिए और यदि फिरोज खान इसका अध्ययन करवाते हैं तो किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए
- शाहनवाज हुसैन ने कहा बीएचयू इस पूरे मामले को देख रही है और योगी सरकार भी इस विवाद का सुलझारा कराएगी
- जब पूछा शाहनवाज हुसैन से सवाल की बीएचयू केंद्रीय मानव संसाधन विभाग के अधीन आती है तो बोले हुसैन
- कहा- जब हम जेएनयू मामले में बोलते हैं तो आप ही हल्ला मचाते हैं इसलिए विश्वविद्यालय स्वतंत्र है वही इस समस्या का समाधान करवाएगा
जयपुर @ 3.00 PM
- अयोध्या फैसले को लेकर राजधानी जयपुर में प्रदर्शन
- पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तरफ से किया गया प्रदर्शन
- संस्था के पदाधिकारी और अन्य लोग हैं मौके पर मौजूद
- झंडे और तख्तियां हाथ में लेकर कर रहे हैं बाबरी मस्जिद के इंसाफ की मांग
- सुरक्षा व्यवस्था आ रही चाक-चौबंद नजर
- पुलिस के जवानों के साथ आरएसी का जाब्ता भी तैनात
टोंक @ 2.30 PM
- टोंक ACB की कार्रवाई
- डिग्गी मालपुरा में विद्युत विभाग का JEN ट्रैप
- अखिलेश कुमार 4 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
- बिजली कनेक्शन देने की एवज में मांगी थी रिश्वत
- एसीबी एडिशनल एसपी विजय मीना की कार्रवाई
अजमेर @ 1.30 PM
- ब्यावर की पॉलिटिक्स में बड़ा धमाका
- हाल ही में सम्पन्न हुए नगर पालिका चुनाव में जीते 9 निर्दलीय पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन
- ब्यावर में भाजपा का बोर्ड बनना तय
- भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत के नेतृव में निर्दलीय पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की
कोटा @ 1.10 AM
- मकबरा थाने पर लोगों का हंगामा
- एक आरोपी को पकड़कर लाई थी पुलिस
- आरोपी के परिजनों ने थाने पर किया हंगामा
- थाने के बाहर जमा हुई लोगों की भीड़
जयपुर @ 11.10 AM
- पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत का बंगला खाली करने के लिए फिर नोटिस की तैयारी
- जीएडी कर रहा नोटिस की तैयारी
- कोर्ट से आदेश जारी हो चुका है बंगला खाली करने को
जयपुर @ 10.30 AM
- महाराष्ट्र की सरकार को लेकर जयपुर में फिर होगी बाड़ाबंदी
- इस बार शिवसेना विधायक आ सकते हैं राजधानी जयपुर के ब्यूनाविस्ता रिसोर्ट में
- इसी रिसोर्ट में रुके थे कुछ दिन पहले 6 दिन तक महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक भी
- सूत्रों के हवाले से खबर- आज शाम की करवाई गई है बुकिंग
सीकर @ 9.00 AM
- फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा
- दो कारों की भिड़ंत
- तीन की मौत, दो गंभीर
अजमेर @ 8.00 AM
- मदार स्टेशन पर हादसे की सूचना
- सियालदह एक्सप्रेस के चार डब्बे बेपटरी होने की मिल रही है सूचना
- फिलहाल कोई रेलवे अधिकारी नहीं दे रहा अधिकृत जानकारी
- खाली ट्रेन की शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
जोधपुर @ 7.30 AM
- पन्नालाल व्यास होंगे फलोदी नगरपालिका के अध्यक्ष
- कांग्रेस की तरफ से दाखिल हुआ एक ही नामांकन
- निर्विरोध निर्वाचन नहीं हो इसलिए भाजपा की ओर से भी एक नामांकन हुआ दाखिल
- 40 पार्षदों वाली पालिका के लिए 27 कांग्रेस के पार्षद हुए हैं निर्वाचित
- भाजपा के सिर्फ 9 और 4 निर्दलीय पार्षद चुने गए
Last Updated : Nov 22, 2019, 11:37 PM IST